ब्लड कैंसर से पीड़ित डॉ. सपना ठाकरे आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं, कल छत्रपति शिवाजी अमर धाम में होगा अंतिम संस्कार

 मालेगांव नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर बेहतरीन सेवा कर रहीं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सपना ठाकरे आज आखिरकार अपनी जिंदगी की जंग हार गईं.  सपना ठाकरे के निधन की खबर से नगर निगम प्रशासन समेत राजनीतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय हलकों में शोक की लहर दौड़ गई.

 गौरतलब हो कि डॉ. सपना ठाकरे पिछले कई दिनों से ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं, डॉ. सपना ठाकरे का इलाज नासिक के सह्याद्री अस्पताल में चल रहा था और मालेगांव शहर में सपना ठाकरे की मौत की अफवाह से नगर निगम हलकों में सनसनी फैल गई थी. लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी गंभीर हालत की खबर आने के बाद उनकी मौत की खबर का खंडन किया गया.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. सपना ठाकरे का अंतिम संस्कार कल छत्रपति शिवाजी नगर अमरधाम में किया जाएगा.

Axact

TRV

The Name you Know the News you Need

Post A Comment:

0 comments: