फिरोज दिलावर, शफीक एंटी करप्शन और अब्दुल बाकी राशनवाला ने कानूनी कार्यवाही में सहायता की
मालेगांव : शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित संगमेश्वर में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से मर्चेंट नगर के 32 वर्षीय शेख अजीम शेख रब्बानी की मौत हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता शफीक एंटी करप्शन ने इस घटना का विवरण देते हुए बताया कि शेख अजीम मर्चेंट नगर का रहने वाला है, वह आज सुबह घर से निकला था और संगमेश्वर के एक निर्माणाधीन इमारत मे बेगारी का काम कर रहा था. काम के दौरान दीवार शेख अजीम के ऊपर गिर गई और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मर्चेंट नगर नगरसेवक अब्दुल बाकी राशनवाला, फिरोज दिलावर और शफीक एंटी करप्शन ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही में सहयोग किया. खबरों के मुताबिक मृतक के परिवार में दो बच्चे और पत्नी शामिल है. वह घर का इकलौता कमाने वाला था। इस मामले में छावनी पुलिस ने आकस्मिक मौत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Post A Comment:
0 comments: